बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद् ने अगस्त 2017 में राज्य के सभी ईंट भट्ठों को स्वच्छतर तकनीक वाले भट्ठे में परिवर्तित करने का निर्देश दिया था। एक मानक डिजाईन की उपलब्धता तकनीक परिवर्तन में ईंट उद्योग के लिए काफी मददगार हो सकती है, इस उद्देश्य से बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद् ने बिहार राज्य के लिए जिगजैग भट्ठों की मानक डिजाइन तैयार करने के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया। शक्ति सस्टेनेबल एनर्जी फाउंडेशन की सहायता से ग्रीनटेक नॉलेज सोलूशन्स ने जिगजैग भट्ठों की उपलब्ध डिजाइनों की समीक्षा, तकनीकी विश्लेषण, एवं राज्य के लिए एक मानक डिजाईन तैयार करने में विशेषज्ञ समिति को तकनीकी सहयोग प्रदान किया।