पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEFCC) ने एक अधिसूचना दिनांक 25 फरवरी 2019 द्वारा देश में फ्लाई ऐश के उपयोग को बढ़ावा देने के लिये मौजूदा नियमन (का.आ.763 (अ) दिनांक 14 सितम्बर 1999) में संशोधन का प्रस्ताव किया है। नियमन में मसौदा संशोधन पर साठ दिनों की अवधि के दौरान प्राप्त आक्षेप या सुझाव पर मंत्रालय में विचार किया जाएगा।