समीर मैथिल | रविवार 5 अप्रैल 2020
भारत के ज्यादातर राज्यों में ईंट का उत्पादन ६-७ माह , यानि नवंबर/दिसंबर में शुरू होकर मई/ जून में बारिश आने तक होता है। कोरोना महामारी ने ईंट उद्योग को ईंट उत्पादन सीजन के बिल्कुल बीचोंबीच प्रभावित किया है। यह महामारी उस वक़्त आयी है, जब ईंट उद्योग पहले से ही ईंट डिमांड में कमी, सर्दी के महिनो में प्रदुषण की वजह से ईंट उत्पादन पर लगी रोक, जनवरी से मार्च माह के दौरान आयी असमय बारिश,आदि, की मार से जूझ रहा था। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार व पश्चिम बंगाल से मिली जानकारी से मालूम होता है की इन सब राज्यों में लॉक-डाउन के दौरान ज़्यदातर ईंट भट्टे कार्य कर रहे है। मगर इनमे से कई सारे भट्टे, कोयले की कमी, ईंटो की बिक्री बंद होने की वजह से नगदी की कमी, के चलते दिक्कत में हैं। हम इस लेख़ में कोरोना महामारी का इस साल ईंटो की डिमांड पर पड़ने वाले प्रभाव पर चर्चा करेंगे।
पिछले हफ्ते एनरॉक प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की प्रॉपर्टी रिसर्च संस्था ने एक नयी रिपोर्ट “Covid १९ इम्पैक्ट ऑन द रियल एस्टेट सेक्टर ” पब्लिश की है। इस रिपोर्ट में कोरोना वायरस का देश के बड़े शहरों में आर्गनाइज्ड रियल एस्टेट सेक्टर पर पड़ने वाले प्रभावों का विश्लेषण किया गया है। रेजिडेंशियल सेक्टर ईंटो का सबसे बड़ा मार्किट है , इस लिए हम इस रिपोर्ट में रेजिडेंशियल सेंटर पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में क्या कहा गया है, उस पर धयान देंगे। इस रिपोर्ट के अनुसार :
कुल मिला कर यह रिपोर्ट इस निष्कर्ष पर पहुंचती है की वर्ष २०२० में मकानों की बिक्री में २५-३५% तक की कमी आ सकती है। इसके आलावा नए रिहायशी मकानों के प्रोजेक्ट्स जो वर्ष २०२० में लांच होने वाले थे, उनमे भी २५-३०% की कमी आ सकती है , जिसका असर वर्ष २०२१ में ईंटो की डिमांड पर पड़ सकता है।
जहाँ एनरॉक की रिपोर्ट बड़े शहरों के सन्दर्भ में थी, वही हमें ईंटो के ग्रामीण और छोटे शहरों के मार्किट पर भी नज़र डालनी चाहियें, जो ईंटो की बिक्री के ५०% से बड़े भाग के लिए जिम्मेदार है। इन क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था कृषि आधारित है। उत्तर भारत में अभी रबी की कटाई का समय है जब गेहूं, सरसों व दालों की फसलों की कटाई होनी है, और उन्हें मंडी में बिक्री के लिए पहुंचना है। कई क्षेत्रों में कटाई और मंडी सन्चालन के लिए मजदूरों की कमी है। अख़बारों की खबरों के अनुसार कई जग़ह कृषि मंडी काम नहीं कर रही, तथा ट्रकों व कंबाइन हारवेस्टरों के संचालन में दिक्कते है। कटाई में देरी के कारण खेतों में खड़ी हुई फसल पर धूप और बरसात का बुरा असर पड़ सकता है। जो किसान फलों और सब्जियों का उत्पादन करते है उनको भी कोरोना महामारी की वजह से अपने उत्पादों के ट्रांसपोर्ट में आने वाली दिक्क़तो की वजन से नुकसान उठाना पड़ रहा है। कुल मिला कर शहरी इलाको के तरह, ग्रामीण इलाको में भी कंस्ट्रक्शन की गति में कमी आने के कारण, ईंटो के डिमांड में काफी कमी आने की आशंका है।
इस विश्लेषण से यह साफ़ है की कोरोना महामारी के कारण आने वाला समय, ईंट उद्योग के लिए एक कठिन दौर होगा । इसके चलते ईंट उद्योग को जल्दी से क़दम उठाने की ज़रूरत है। हमारी समझ में दो मुख्य कदम यह है:
हम आपकी बात सुनना चाहेंगे। आपके इलाके में ईंट उद्योग पर कोरोना माहमारी का क्या प्रभाव पड़ रहा है ? आप उत्पादन लागत में कमी लाने , वेस्टज को कम करने और उत्पादगता को बढ़ाने के लिए क्या उपाय कर रहें है ? आप सरकार से किस तरह की मदद चाहते है? आप अपने विचार हमें व्हाट्सएप्प 9711153307 या इ-मेल mail@brickguru.in द्वारा १२ अप्रैल तक भेज सकते है , हम कुछ चुने हुए विचारो को अपने अगले ब्लॉग में शामिल करेंगे।
समीर मैथिल
लेखक: डायरेक्टर, ग्रीनटेक नॉलेज सौल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड